झड़ रहे हैं  बाल तो, हेयर ट्रांसप्लांट सर्जरी को ना करे अनदेखा

    ENQUIRY FORM

    झड़ रहे हैं बाल तो, हेयर ट्रांसप्लांट सर्जरी को ना करे अनदेखा

    अगर बाल झड़ने की ज्यादा है समस्या तो हेयर ट्रांसप्लांट सर्जरी को ना करे अनदेखा

    आज के इस गद्यांश में हम चर्चा करेंगे बालों के बारे में क्युकि बाल हमारे वास्तविक जीवन में अहम भूमिका निभाते हैं और ये भी बात करेंगे कि किस तरह लोगो के बाल युवावस्था में ही अत्यधिक झड़ने लगते हैं और ये भी जानेगे की इसके पीछे का कारण क्या माना जाता हैं | 

    वही दूसरी तरफ कुछ विशेषज्ञ इसके पीछे का कारन अत्यधिक कैमिकल प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करने की वजह भी बता रहे हैं. तो आज हम हेयर ट्रांसप्लांट सर्जरी बाल झड़ने और टूटने तक के बारे में चर्चा करेंगे |

    सबसे पहले तो ये जानेगे कि हेयर ट्रांसप्लांट सर्जरी क्या हैं……….

    • हेयर ट्रांस्प्लांट कराना आजकल बहुत सामान्य सी बात हो गई है, बता दे कि ये तब कराया जाता है जब आपके सिर पर गंजापन नज़र आने लगे। 
    • जब बाल तेज़ी से झड़ने लगते हैं तब कही जाकर हम इनको लेकर जागरुक होते हैं। ऐसे में कई बार इलाज के माध्यम से तो कभी बाल प्रत्यारोपण करा कर ही हम बालों को वापिस पाने में सफ़ल हो पाते हैं 
    • हेयर ट्रांसप्लांट वो सर्जिकल मैथड है जिसके तहत सिर के पीछे या साइड में जहां घने बाल हैं, वहां से बाल लेकर उस एरिया में प्लांट किए जाते हैं, जहां बाल नहीं है।
    •  बता दे कि इस पूरी प्रक्रिया में आठ से दस हफ्ते का समय लगता है और इस सर्जरी को विशेषज्ञ डाक्टरों द्वारा ही किया जाता है।

    हेयर ट्रांसप्लांट सर्जरी क्यों की जाती हैं………

    • बालों के झड़ने के कारण स्वाभाविक रूप से हमारे व्यक्तित्व और आत्मविश्वास में कमी आ जाती है। ऐसे में बालों का गिरना तनाव का कारण भी बन जाता है। 
    • बालों का गिरना कई अलग-अलग तरीकों से प्रकट हो सकता है, जो इसके कारण पर कही ना कहीं निर्भर भी जरूर करता है। 
    • सिर के ऊपरी हिस्से के बालों का धीरे-धीरे पतला होना, यह बालों के झड़ने के सबसे आम प्रकारों में से एक हैं , यहाँ ये भी गौरतलब हैं कि पुरुषों में, बाल अक्सर माथे पर हेयरलाइन से पीछे हटने लगते हैं तो वही महिलाओं की मांग चौड़ी होने लगती है | 

    सुझाव….

    अगर आप झड़ते बालो की समस्या से परेशान हैं तो लुधियाना में हेयर ट्रांसप्लांट सर्जरी जरूर करवाए..,,

    हेयर ट्रांस्प्लांट सर्जरी के फायदे….

    • बार-बार के खर्चे में बचाव 
    • बेहतर सूरत
    • प्राकृतिक प्रक्रिया
    • गंजेपन से परमानेंट के लिए छुटकारा मिलना 

    हेयर ट्रांसप्लांट सर्जरी से होने वालें नुकसान……

    • खुजली की समस्या
    • इंफेक्शन का डर होना 
    • दर्द का अनुभव होना
    • सूजन होना

    हेयर ट्रांस्प्लांट सर्जरी करवाने से पहले किन बातो का रखें ध्यान –

    • सर्जरी से पहले रात को जल्दी सोएं ताकि आपके शरीर को पर्याप्त आराम मिले सके ।
    • प्रक्रिया से पहले हल्का भोजन करें और खूब पानी पिएं। 
    • सर्जरी से पहले और सुबह शाम को अपने बालों को अच्छी तरह धो लें।
    • प्रक्रिया से 2-3 दिन पहले अपने बालों पर कोई हेयर जेल/तेल या कोई अन्य कॉस्मेटिक उत्पाद बिलकुल भी न लगाएं।
    • बटन वाली टी-शर्ट पहनें, क्योंकि इस प्रक्रिया के बाद टी-शर्ट पहनना एक बोझिल प्रक्रिया साबित हो सकती है।

    निष्कर्ष….

    बाल झड़ने की परेशानियों का सामना अगर आप कर रहे हैं तो डॉक्टर से जरूर सलाह ले और उसके बाद किसी अच्छे बाल प्रत्यारोपण सेंटर में जाए या अगर आप लुधियाना में रहते हैं तो एक बार प्रोफाइल फोर्ट हेयर ट्रांसप्लांट सेंटर में जरूर जाए और इसके साथ ही इस निबंद में हमने हेयर ट्रांसप्लांट सर्जरी के बारे में यथासंभव ढंग से हल सहित लिखा भी हैं ||