कैंसर और बालों का गिरना

    ENQUIRY FORM

    कैंसर और बालों का गिरना

    कैंसर के उपचार में बालों का गिरना एक आम बात है , लेकिन ऐसे बहुत से उत्पाद बाजार में एते है जो इस तरह बालों का गिरना रोक जा सकता है | कैंसर के उपचार से लोगों के बालों का गिरना सबका एक सामान नहीं होता | कई लोगों के तो थोड़े बहुत बाल गिरते हैं , लेकिन कई लोगो के तो पुरे शरीर पर एक भी बाल नहीं रहता | हर वयक्ति की उपचार तकनीक एवं उसके शरीरिक तत्वों पर निर्भर करता है की कितने बाल गिरेंगे |

    अगर आप रेडियोथेरेपी से उपकाहर करवा रह हो तो आपके उसी जगह से बाल गिरते हैं जहा पर उपचार केंद्रित होता है | अगर आप कैंसर रोकथाम की दवायां खा रहे है तो आपके आंशिक या पुरे बाल जा सकते हैं | पूरी सटीकता से कुछ है कहा सकता |

    अगर आप कैंसर के उपचार के लिए जा रहे हो तो आप पहले से ही मन बना लो की आप विग पहनना पसंद करेंगे या नहीं | अगर है तो आप पहले ही अपने लिए कोई अच्छी से विग देख लीजिए | क्यूंकि बाद में आपके बाल चले जायेंगे तो आपको मुश्किल होगी | कुदरती बालों के जैसे दिखने वाले बालो की ही विग खरीदें |

    जायदातर लोग कैंसर के उपचार से पहले अपने बालों को बहुत हल्का या छोटा करवा लेते है | उनका मन्ना है की ऐसा करने से जब बाल चले जाते है तो आपको बहुत जायदा मेहसूस नहीं होता | अगर आपके बॉल बहुत लम्बे है और बहुत जल्दी उतर गए है तो आपको अच्छा मेहसूस नहीं होगा |

    बहुत से लोग के तो कैंसर के उपचार के बाद आँखों के बालों समेत पुरे शरीर के बाल निकल जाते है | उन्हें अपने आप को देख कर बहुत दुःख होता है | ऐसे लोगों के लिए कुछ सभाएं आयोजित की जाती हैं , जिनमे वह बनावटी बाल लगा कर , पेंसिल या रंग से नखों के ऊपरी बाल अदि बनाना सीखते हैं और उनका उपयोग करते है | ऐसे में उनमे आतम विश्वास आता है |

    अगर आप कुछ भी नहीं उपयोग कर रहे तो आपको सिर म्पर कोई टोपी या स्कार्फ पहन कर बहार जाना किये , क्यूंकि अकेले रह कर आप और कमजोर हो जाओगे | कैंसर का उपचार बहुत थका देने वाला होता है , लेकिन आपको हिम्मत से काम लेना है और दोबारा जिंदगी को रफ़्तार देनी है |